घोषित हो गया है। इसके लिए अधिकृत सूचना जारी
हो गई है। प्रधानमंत्री का ये दौरा कुल करीब डेढ़ घण्टे
का होगा। कार्यक्रम के मुताबिक देवनारायण भगवान
के 1111वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र
मोदी का 95 मिनट का मालासेरी में रुकेंगे।
कार्यक्रमानुसार प्रधानमंत्री 28 जनवरी को
9.20 बजे दिल्ली हवाई अड्डे से उदयपुर के लिए रवाना
होकर, 10.30 बजे उदयपुर पहुंचेंगे। बाद में सुबह
10:35 बजे उदयपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा मालासेरी
डूंगरी के लिए रवाना होकर 11.25 बजे देवधाम
पहुंचेंगे। मोदी 11.30 बजे देवनारायण भगवान की
1111वीं महोत्सव में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में 45
मिनट तक रहेंगे। उक्त कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वे
एक बजे हेलीपेड से उदयपुर के लिए रवाना हो जायेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री 1.50 बजे हेलीकॉप्टर के द्वारा
उदयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेगे। जहां से 5 मिनट बाद
उनका विमान दिल्ली लिए रवाना हो जाएगा।
प्रधानमंत्री अपरान्ह 3 बजकर 5 मिनट पर दिल्ली
पहुंच जाएंगे।