केंद्रीय विद्यालय में स्काउट गाइड शिविर की गतिविधि आयोजित

केंद्रीय विद्यालय देवली में स्काउट गाइड का दो दिवसीय
शिविर आयोजित किया। स्काउट गाइड को विभिन्न
गतिविधियों से अवगत करवा कर प्रशिक्षण दिया।
कार्यवाहक प्राचार्य स्वाति श्रीवास्तव द्वारा लार्ड बेडेन
पावेल के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर
किया गया। प्रथम दिवस हिमालय वुडवेज दक्षता प्राप्त
शिक्षक साबू लाल मीणा के निर्देशन में स्काउट को
शंकर लाल मीणा, गाइड को नयना जांगिड़, कब्स को
रोशन कुमार व त्रिवेंद्रम कुमार तथा बुलबुल को रचना
द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षित किया
गया। जिसमें लॉगबुक तैयार करना, रोजाना एक गुड
वर्क करना और दक्षता पदक की जानकारी दी।
दूसरे दिन सभी को खड़ा होकर स्काउट प्रार्थना, प्रतिज्ञा
से शिविर का शुभारंभ किया गया तथा लेसिंग, नोटिंग,
टेंट बनाना आदि का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान सभी
की लिखित परीक्षा लेकर आण पत्र भी वितरित किए
गए। इस मौके पर मुख्य अध्यापक डीआर मीणा भी
मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-7092230047619705